30 अगस्त से किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोई Live TV चैनल नहीं होगा?

"सभी केबल ऑपरेटरों को सूचित किया जाता है कि 30 अगस्त से किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोई भी लाइव प्रोग्रामिंग नहीं दिखाई जाएगी, सोनी लिव हॉटस्टार और ज़ी 5 ने सूचित किया है कि 30 अगस्त से ब्रॉडबैंड के माध्यम से दिखाई जाने वाली लाइव प्रोग्रामिंग बंद कर दी जाएगी, केवल केबल टीवी पर देखी जा सकेगी। डीटीएच हिट के बिना आईपी टीवी।

यह समाचार सभी केबल ऑपरेटरों को अपने सभी ग्राहकों को सूचित करना चाहिए, कई ग्राहक अब ब्रॉडबैंड पर देखे जाने वाले लाइव कार्यक्रम नहीं देख पाएंगे।  केवल JIO के वूट ने अभी तक ओटीटी के बारे में कुछ नहीं कहा है, इस कदम से केबल टीवी को फिर से दर्शकों की संख्या हासिल करने में मदद मिलेगी, सभी से अनुरोध है कि इसे सभी ग्राहकों के बीच जितना संभव हो सके फैलाएं, सभी केबल संगठनों से भी अनुरोध है कि वे इस समाचार को सभी के साथ साझा करें। सदस्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से भेजें ताकि आपके सदस्य अपने ग्राहकों तक बात फैला सकें। धन्यवाद"

क्या यह सच है ? -

यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रही है, 

लेकिन इस प्रकार का हमें कोई भी सरकारी या प्राइवेट ऑफिसियल नोटिफिकेशन इंटरनेट पर तो नहीं मिला है। अगर कोई ऑफलाइन तरीके से कोई नोटिफिकेशन इशू हुआ है तो उसकी जानकारी नहीं है। 

Sony LIV के लाइव टीवी चैनल्स -

जी हाँ, Sony LIV के लाइव टीवी चैनल्स जरूर 30 अगस्त से उनके OTT प्लेटफार्म पर प्राप्त होना बंद हो जायेगे। इस बात को कई मीडिया चैनल्स ने प्रसारित किया है। और इस प्रकार का कोई SMS सब्सक्राइबर को प्राप्त हुआ है। 

“Heads Up! Our Live TV Channels will be discontinued from Sony LIV from August 30th 2023. To reflect these changes, we have updated our Terms of Use. You can read the full Terms of Use, which will come into effect from August 30, 2023. -Sony LIV”

इसका नुकसान - 

  1. जो लोग अपने स्मार्टफ़ोन, Smart TV या लैपटॉप पर सोनी के लाइव टीवी चैनल्स सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल करके  देखते थे उनको झटका लगा है। 
  2. जो लोग एंड्राइड फ्री-टू-एयर हाइब्रिड बॉक्स की सहायता से दूरदर्शन फ्री डिश और सोनी लिव सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल करके लाइव टीवी चैनल्स को देखते थे, उनको झटका लगा है। 
हॉटस्टार और ज़ी5 सहित अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म भी अपनी सेवाओं से लाइव टीवी चैनलों को बंद करने का निर्णय ले रहे हैं, जैसा कि कुछ मीडिया में बताया गया है।

इसका फायदा - 

केबल ऑपरेटर्स को लगता है कि इसका फायदा उन्हें मिलेगा, जो की पूरी तरह से सत्य नहीं हो सकता। 

क्युकी मुझे लगता है केबल ऑपरेटर्स या टीवी इंडस्ट्री को नुकसान OTT सब्सक्रिप्शन की तुलना में , कई हज़ार गुना यूट्यूब के माध्यम से पहुँचता है। क्युकी यूट्यूब पर हर समस्या का समाधान और जैसा mood वैसा Content प्राप्त हो जाता है। 

इस बात को समझना आवश्यक है कि जो लोग OTT सब्सक्रिप्शन के साथ साथ अनलिमिटेड  ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन लेने में सक्षम है उनके लिए केबल टीवी या DTH के सब्सक्रिप्शन का खर्चा उठाना कोई बड़ी बात नहीं है। 

और जो खर्चा नहीं उठा सकते वे मनोरंजन के लिए अनलिमिटेड  ब्रॉडबैंड और OTT सब्सक्रिप्शन भी नहीं लेने वाले, क्युकी उनके लिए घर का किराया और बच्चो का दूध लेना प्रथम प्रायोरिटी होगी । 

अब बचे मध्यम वर्ग वाले ज्यादातर लोग - 

आजकल बाजार में चीनी LED Smart TV सेट्स की भरमार है। 3000 की टीवी में भी यूट्यूब मिल जाता है, नहीं तो आजकल एंड्राइड फ़्री-टू-एयर बॉक्स ले लेते है  और फिर इनमे डीडी फ्रीडिश का एक बार का खर्चा। 

यूट्यूब पर अगले एपिसोड का इन्तजार नहीं करना पड़ता और हर प्रकार  कंटेंट है खासतौर से Vlogs, or Vloggers  जो रियलिटी शो का काम कर रहे है। 

तो अब आप खुद सोचिये कि टेलीविज़न सर्विस का भविष्य क्या है? 

क्युकि ज्यादातर महानुभाव AC Room में बैठकर अपने कस्टमर को समझने की कोशिश कर रहे है और कह रहे है कि गरीब लोग केबल टीवी या DTH का कनेक्शन हटवाकर OTT का सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड डाटा वाला ब्रॉडबैंड का कनेक्शन ले रहे है। 

क्या टीवी चैनलों की जगह पूरी तरह से ओटीटी ले लेगा?

नहीं, टीवी चैनल्स का कंटेंट एक अलग प्रकार का कंटेंट है जिसमे  प्रोग्राम का समय और तिथि निर्धारित रहती है। टीवी चैनल्स का कंटेंट एक्सक्लूसिव होता है। 


डिस्क्लेमर - यह ब्लॉग मात्र है कोई न्यूज़ नहीं। अपने विवेक का इस्तेमाल करे। 

30 अगस्त से किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोई Live TV चैनल नहीं होगा?